असम : कोविड-19 केंद्रों की हालत बदतर बताने के आरोप में विधायक गिरफ्तार


ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के ढिंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अमीनुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नागौन पुलिस स्टेशन में दायर किए गए केस को लेकर किया गया है। दरअसल विधायक अमीनुल इस्लाम की गिरफ्तारी इस मामले में की गई है कि उन्होंने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों (क्वारंटाइन सेंटर) की हालत को रोधी केंद्रों (डीटेंशन कैंपों) से बदतर बताया था।
 

कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन इन दिनों काफी चौकन्ना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस का ध्यान इस ओर गया। राज्य पुलिस प्रमुख ज्योति महंत के मुताबिक अखिल भारतीय संयुक्त गणतांत्रिक मोर्चा (एआईडीयूएफ) के ढिंग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अमीनुल इस्लाम को प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया। महंत ने बताया कि विधायक की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस ऑडियो क्लिप में अमीनुल इस्लाम एक व्यक्ति के साथ बात कर रहा है, जिसमें वह क्वारंटाइन सेंटर और अस्पतालों का कथित तौर पर मजाक उड़ा रहा है।

इस कथित ऑडियो क्लिप में विधायक एक व्यक्ति से कहा रहा है कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने की सुविधा डीटेंशन कैंपों से भी घटिया है। राष्ट्रीय नागरिक पंजी में नाम ना आने के बाद असम में सैकड़ों प्रवासी रोधी केंद्रों में रह रहे हैं।

पुलिस प्रमुख ज्योति महंत ने कहा, 'हमने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।' उन्होंने आगे बताया कि असम विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में सूचित कर दिया गया है।
 
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी अफवाह या झूठ को लेकर सरकार और प्रशासन काफी सस्त रवैया अपना रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर दूसरे प्लेटफॉर्म तक की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकी, लोगों में किसी भी तरह का कोई भ्रम न फैले