नवविवाहिता की सुपुर्दगी को लेकर बखेड़ा

मुजफ्फरनगर। गांव सुजडू से दूसरे वर्ग के प्रेमी संग फरार नवविवाहिता सोमवार सुबह खुद ही थाने जा पहुंची और खुद को बालिग बताकर प्रेमी संग रहने की बात कही। महिला के परिजन भी हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के साथ थाने जा पहुंचे, जहां उसे परिजनों को सौंपने की मांग की गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोर्ट के आदेश के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू निवासी युवती की दस फरवरी को शादी हुई थी। शादी के दस दिन बाद ही नवविवाहिता मायके से दूसरे वर्ग के प्रेमी संग फरार हो गई थी। परिजनों ने प्रेमी समेत दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अगले दिन सोशल मीडिया पर नवविवाहिता व उसके प्रेमी के मंदिर में शादी किए जाने के फोटो वायरल हो गए थे। सोमवार सुबह नवविवाहिता खुद ही थाने जा पहुंची और खुद को बालिग बताते हुए प्रेमी संग शादी करने और उसी के साथ रहने की बात कही। महिला के थाने आने की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता व परिजन भी थाने आ पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए नवविवाहिता को उसके परिजनों के सुपुर्द किए जाने की मांग की, हालांकि महिला ने परिजनों संग जाने से इंकार करते हुए प्रेमी संग ही रहने की बात कही। इस पर पुलिस ने नवविवाहिता को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान का कहना है कि नवविवाहिता के कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए गए हैं। कोर्ट से जो भी आदेश आएंगे, उसी के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।